फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश Samsung F06 5G 6000mAH बैटरी और 8GB RAM के साथ हुआ लॉन्च

Published on:

Follow Us

Samsung ने अपने नए 5G स्मार्टफोन Samsung F06 5G को लांच किया है, यह फोन बजट सेगमेंट में 5G टेक्नोलॉजी को लेकर आया है | जो यूजर को हाई स्पीड इंटरनेट और बेहतरीन परफॉर्मेंस का एक्सपीरियंस देने वाला है | हम इस ब्लॉक पोस्ट के अंदर आपको Samsung F06 5G की कीमत डिस्प्ले Specifications के बारे में जानकारी देने वाले हैं |

Samsung F06 5G Price

सैमसंग F06 5G को बजट फिनिश सेगमेंट में लॉन्च किया गया है, इसकी कीमत भारतीय बाजारों में लगभग ₹15,999 से शुरू की गई है | यह फोन आपको दो वेरिएंट में देखने को मिलेगा |

  • 4GB RAM + 64GB स्टोरेज
  • 6GB RAM + 128GB स्टोरेज

Samsung F06 5G Display

सैमसंग F06 5G में एक 6.5 इंच का फूल HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, डिस्प्ले में 90Hz रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है | जो स्क्रोलिंग और गेमिंग को बहुत ही स्मूथ बनता है, साथी डिस्प्ले कोरियन गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्ट है, जो स्क्रैच और डेली USE से बचता है |

Samsung F06 5G Processor

सैमसंग F06 5G मैं MediaTek Dimensity 700 5G का प्रोसेसर दिया गया है | यह प्रोसेसर 7nm प्रोसेस मोड पर बनाया गया है, जो एनर्जी एसोसिएट और पावरफुल परफॉर्मेंस देता है, इसके साथ ही फोन में Mali-G57 GPU है, जो गेमिंग और ग्राफिक्स एसोसिएट्स ऐप को बेहतर तरीके से हैंडल कर सकता है |

Samsung F06 5G
Samsung F06 5G

Samsung F06 5G Camera

सैमसंग F06 5G मैं एक एडवांस कैमरा सिस्टम दिया गया है, इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप भी है |

  • 50MP प्राइमरी कैमरा यह कैमरा हाई क्वालिटी फोटोस और वीडियो को कैप्चर करता है, इसमें ऑटो फोकस और HDR का सपोर्ट है |
  • 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा यह कैमरा 120 डिग्री की व्यू के साथ फोटो को कैप्चर करता है |
  • 2MP माइक्रो कैमरा या कैमरा क्लोजअप शॉट को बेहतरीन तरीके से क्लिक करता है |

फ्रंट कैमरा में 13MP का सेल्फी कैमरा दिए गए हैं, जो AI ब्यूटी मोड और पोट्रेट मोड के साथ शानदार सेल्फीज कैप्चर करता है |कैमरा में आप नाइट मोड, प्रो मोड, और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं |

Samsung F06 5G Battery

Samsung F06 5G मैं 5000mAH की बड़ी बैटरी दी गई है, जो भारी यूजर्स के लिए प्राप्त है इसमें आपको 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है | जो बैटरी को तेजी से चार्ज कर सकता है सैमसंग ने इसमें एनर्जी अप्रिशिएट प्रक्रिया और सॉफ्टवेयर ऑप्टिमाइज का उपयोग किया है जो बैटरी लाइफ को और भी बढ़ता है |

Samsung F06 5G Discount इस बेहतरीन स्मार्टफोन को आप Flipkart, Amazon पर आसानी से Credit Card डिस्काउंट पर Book कर सकते हैं |

Leave a Comment