वर्तमान समय में दुनिया की सबसे चर्चित और स्मार्टफोन कंपनी Apple एक बार फिर तकनीकी की दुनिया में तहलका मचा दिया है| अपने नए और बेहतरीन iPhone 14 Pro के साथ यह स्मार्टफोन न सिर्फ अपने शानदार फीचर्स बल्कि अपने लुक्स और कैमरा क्वालिटी और परफॉर्मेंस के कारण हर किसी के जुबान पर छाया हुआ है| iPhone 14 Pro ना एक स्मार्टफोन है बल्कि हर एक मिडिल क्लास हो या अपर क्लास के लोग हर कोई इस स्मार्टफोन को लेना चाहता है, और अपने स्टेटस को दिखाना चाहता है और नए युवा के बीच तो इसका काफी ज्यादा क्रेज है चलिए इस स्मार्टफोन के बारे में आपको हम सारी जानकारियां देते हैं|
iPhone 14 Pro डिजाइन
Apple नहीं हमेशा से अपनी डिजाइन को लेकर हमेशा चर्चा में रहा है| आईफोन 14 Pro इसका जीता जागता उदाहरण है स्टील फ्रेम, सेरेमिक शील्ड, और ग्लास बैक डिजाइन इसे बेहद ही प्रीमियम लिख देती है, इसमें मिलने वाली डायनेमिक आइलैंड फीचर्स पहली बार किसी iPhone में देखने को मिला है जो न सिर्फ स्टाइलिश दिखता है बल्कि नोटिफिकेशन सिस्टम भी बनाया गया है|
डिस्प्ले जो होश उड़ा दे

6.1 इंच का Super Retina XDR Display के साथ 120Hz की ProMotion टेक्नोलॉजी iPhone 14 Pro को गेमिंग की लेकर मूवी देखने तक शानदार अनुभव आपको मिलेगा इसके अलावा Always On Display एक ऐसा फीचर है| जिसे Apple लवर्स लंबे समय से मिस कर रहे थे|
iPhone 14 Pro कैमरा
iPhone 14 Pro में 48MP का मेन कैमरा है जो किसी भी स्थिति में बेहतरीन फोटो क्लिक करता है, लो लाइट फोटोग्राफी के लिए भी यह कैमरा बिल्कुल सही है|
- 48MP Main Sensor
- 12MP Ultra-Wide
- 12MP Telephoto With 3X Zoom
- 12MP Front Camera With Autofocus
आप चाहे नाइट मोड में फोटो ले या दीप पोर्ट्रेट iPhone 14 Pro हर बार आपको प्रो लेवल का आउटपुट देखने को मिलेगा|
बैटरी बैकअप और चार्जिंग
iPhone 14 Pro एक बार चार्ज होने के बाद पूरे दिन तक साथ देती है इसके अंदर आपको 3200mAH की बैटरी है| जो फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है 50% चार्जिंग मात्र सिर्फ 30 मिनट में हो जाता है|
iPhone 14 Pro की कीमत
iPhone 14 Pro भारत में इसकी शुरुआती कीमत ₹1,29,900 रखी गई है, 128GB वेरिएंट की यह कीमत स्टोरेज और वेरिएंट के हिसाब से चेंज हो सकती है खरीदने से पहले आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर एक बार इसकी कीमत की पुष्टि कर ले|
Conclusions
iPhone 14 Pro एक ऐसा स्मार्टफोन है जो न केवल तकनीकि में आगे है, बल्कि आपकी स्टाइल और स्टेटस और जरूरत को भी पूरा करता है इसकी कीमत भले ही थोड़ी ऊंची है लेकिन इसकी परफॉर्मेंस फीचर्स और Apple का ब्रांड वैल्यू पूरी तरह से पैसा वसूल है|