Hyundai Creta Electric 2025 Launch: On Price ₹18 Lakh

Published on:

Follow Us

भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बढ़ती मांग के बीच हुंडी ने अपनी अपनी सबसे लोकप्रिय SUV क्रेटा को इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च कर दिया है | Hyundai Creta Electric इस SUV में आधुनिक फीचर दमदार बैटरी और आकर्षित डिजाइन का सब कुछ सम्मेलन है, आज किस ब्लॉक पोस्ट में हम आपको हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक 2025 से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं |

Hyundai Creta Electric डिजाइन और एक्सटीरियर

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक 2025 का डिजाइन भविष्य को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, इसका एक्सटीरियर बहुत ही खास बनाया गया है |

  • फ्रंट ग्रील में बजाएं इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए विशेष ग्रिल को डिजाइन किया गया है |
  • एलइडी लाइट्स स्किल एलईडी डीआरएलएस और मैट्रिक एलइडी हैडलाइट्स |
  • एरइकोनामिक बॉडी बेहतरीन लुक और लंबी रेंज के लिए विशेष बॉडी को डिजाइन किया गया है |
  • 18 इंच के एलॉय व्हील्स डुएल टोन फिनिशिंग के साथ दिया गया है |
  • पैरानोमिक सनरूफ हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक को एक प्रीमियम लुक देता है |

Hyundai Creta Electric इंटीरियर और कंफर्ट फीचर

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक के इंटीरियर को लग्जरी और टेक्नोलॉजी का बेहतरीन कांबिनेशन बनाया गया है, इसके अंदर आपको बहुत ही जबरदस्त फीचर देखने को मिलने वाले हैं| चलिए हम आपको एक-एक करके बताते हैं |

  • 10.5 इंच का डिजिटल इक्विपमेंट क्लस्टर |
  • 12.13 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो प्ले के साथ |
  • डुएल टोन क्लाइमेट कंट्रोल |
  • वायरलेस चार्जिंग फास्ट चार्जिंग की सुविधा |
  • बड़ा केबिन स्पेस 5 यात्रियों के लिए आरामदायक सिटी |

Hyundai Creta Electric बैटरी फॉर्मेंस

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में आपको बहुत ही दमदार और बड़ी बैटरी दी गई है, और मोटर दिया गया है जिससे यह गाड़ी बहुत ही अच्छा आपको रेंज देती है | जिससे आप एक सिंगल चार्ज में दिल्ली से लखनऊ तक आराम से जा सकते हैं |

  • बैटरी क्षमता 65kWh की लिथियम आयन बड़ी बैटरी दी गई है |
  • फुल चार्ज पर 500 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है |
  • फास्ट चार्जिंग डीसी फास्ट चार्जिंग से बैटरी 18 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज हो जाती है |
  • मोटर पावर 215BHP की मोटर पावर और 350NM का टॉर्क दिया गया है |
  • स्पीड जीरो से 100 किलोमीटर घंटा की स्पीड केवल 7 सेकंड में पड़ सकती है |

Hyundai Creta Electric सेफ्टी फीचर

हुंडई ने अपनी क्रेटा इलेक्ट्रिक में सेफ्टी के लिए कई आधुनिक सिस्टम का इस्तेमाल किया है, जिससे यह गाड़ी सेफ्टी के मामले में अपने सेगमेंट में बहुत ही जबरदस्त है |

  • ADAS लेन असिस्टेंट, क्रूज कंट्रोल और ऑटोमेटिक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है |
  • 6 एयर बैग
  • 360 डिग्री कैमरा
  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल

Hyundai Creta Electric Price

भारत में हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक 2025 की शुरुआती कीमत ₹18 लाख रुपये एक्स शोरूम से लेकर ₹25 लाख रुपये एक्स शोरूम तक रखी गई है |

Hyundai Creta Electric EMI

इस खूबसूरत गाड़ी को आप इसे किस्त पर खरीदने का प्लान कर रहे हैं | तो आपको कई अन्य बैंक को और फाइनेंस कंपनियों द्वारा बेहतरीन EMI ऑप्शंस दिए जाते हैं, चलिए हम आपको उदाहरण के लिए कुछ बताते हैं EMI प्लांस |

डाउन पेमेंटब्याजEMI
₹5 लाख8% प्रति वर्ष₹25,000 प्रति महीने 5 साल के लिए

Hyundai Creta Electric बेनिफिट

आप इसी लो मेंटेनेंस पेट्रोल और डीजल गाड़ियों की तुलना में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कम मेंटेनेंस खर्च मांगती है, साथी में आपको लंबी बैटरी लाइफ मिलती है | जो आधुनिक बैटरी तकनीक को से बदलाव किया गया है, और यह गाड़ी रोड पर चलने पर आपको कम आवाज देती है और शांत ड्राइविंग अनुभव आपको मिलता है |

Hyundai Creta Electric पेट्रोल और इलेक्ट्रिक

फीचरइलेक्ट्रिक वर्जनपेट्रोल वर्जन
कीमत₹18 से ₹25 लाख₹10 से ₹18
फ्यूलइलेक्ट्रिक सिटीपेट्रोल
रेंज माइलेज500 किलोमीटर चार्ज17 किलोमीटर
मेंटेनेंसकामज्यादा
पावर215 BHP140 BHP

FAQ

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक 2025 की लॉन्चिंग डेट क्या दी गई है ?

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक 2025 को भारत में मार्च से पहले लांच किया जाएगा |

क्या यह लंबी दूरी के लिए सही है?

हां 500 किलोमीटर की रेंज इस लंबी दूरी यात्राओं के लिए परफेक्ट इलेक्ट्रिक कार बनती है |

बैटरी चार्जिंग में कितना समय लगता है?

DC फास्ट चार्जिंग से 18 मिनट में 80% तक AC चार्जिंग से 8 घंटे में फुल चार्ज कर सकता है |

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक 2025 की ऑन रोड कीमत क्या है?

ऑन रोड कीमत इसकी लगभग ₹18 से ₹25 लाख रुपए होगी, यह शहर के हिसाब से अलग हो सकती है |

क्या इसके साथ फ्री चार्ज मिलेगा?

हां कंपनी द्वारा फ्री होम चार्जिंग दिया जाएगा |

Conclusion

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक 2025 भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक SUV एक आधुनिक क्रांति ला रही है | इसके प्रीमियम डिजाइन आधुनिक फीचर और लंबी रेंज इसे हर ग्राहक के लिए परफेक्ट गाड़ी बनती है, यदि आप टेक्नोलॉजी से लेस अगर गाड़ी लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Hyundai Creta Electric आप की लिस्ट में जरूर होना चाहिए |

Leave a Comment