Apple Diwali Sale 2025 Offers: iPhone 17, Watch 11 और AirPods पर बंपर डिस्काउंट

Published on:

Follow Us

टेक लवर्स के लिए खुशखबरी है। आज से iPhone 17 सीरीज, iPhone Air, Apple Watch Series 11 और AirPods Pro 3rd Gen की बिक्री भारत में आधिकारिक रूप से शुरू हो गई है। 9 सितंबर को हुए Awe Dropping इवेंट में इन प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया गया था। कल तक प्री-ऑर्डर खुले थे और आज से ये सभी डिवाइसेस Apple की वेबसाइट, Apple स्टोर, प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध हैं Apple Diwali Sale 2025 Offers जल्दी ही आपको देखने को मिलेगा।

भारत में iPhone 17 सीरीज की कीमत और स्पेसिफिकेशन

iPhone 17 की शुरुआती कीमत 82,900 रुपये है, जो इसके 256GB वेरिएंट के लिए तय की गई है। iPhone 17 Pro की कीमत 1,34,900 रुपये से और iPhone 17 Pro Max की कीमत 1,49,900 रुपये से शुरू होती है। Apple ने इस बार सभी फोन्स को 256GB बेस वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। भारत में iPhone 17 Series price India को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं क्योंकि हर बार की तरह इस बार भी नए iPhones में बेहतर कैमरा, परफॉर्मेंस और बैटरी बैकअप दिया गया है।

iPhone Air और Apple Watch Series 11 के फीचर्स

Apple Diwali sale 2025 offers
AirPods Pro 3 और Watch Series 11 पर Diwali डिस्काउंट

iPhone Air की शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये है और यह Apple का अब तक का सबसे हल्का iPhone है। वहीं Apple Watch Series 11 sale के लिए आज से उपलब्ध है और इसमें हेल्थ और फिटनेस से जुड़े नए सेंसर, बेहतर बैटरी लाइफ और एडवांस्ड ट्रैकिंग फीचर्स दिए गए हैं। Apple Watch 11 features में कंपनी ने स्लीप ट्रैकिंग और ECG जैसे फीचर्स को और भी सटीक बनाया है।

भारत में Apple Watch Ultra 3 और Apple Watch SE 3 भी लॉन्च किए गए हैं, जो अलग-अलग प्राइस रेंज में उपलब्ध होंगे। ये वॉचेज़ डायवर्स और फिटनेस लवर्स के लिए बेस्ट मानी जा रही हैं।

AirPods Pro 3rd Gen और Apple Diwali Sale 2025

AirPods Pro 3rd Gen price भी कंपनी ने कंपीटीटिव रखा है और यह भारत में Apple स्टोर और ई-कॉमर्स साइट्स पर उपलब्ध है। इसके अलावा Apple Diwali sale 2025 offers भी आने वाली है, जिसमें इन प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट मिलने की उम्मीद है। AirPods Pro 3 India availability की वजह से म्यूजिक लवर्स के लिए यह एक परफेक्ट ऑप्शन है।

Apple के भारत में अब कुल चार आधिकारिक स्टोर्स हैं दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और पुणे में। कंपनी ने हाल ही में दो नए स्टोर्स भी खोले हैं ताकि यूज़र्स को बेहतर ऑफलाइन अनुभव मिल सके।

इन्हे भी पढ़ें:-

Leave a Comment