मारुति सुजुकी ने हमेशा से ही भारतीय बाजारों में एक अपनी शानदार गाड़ियों से ग्राहकों का दिल जीत रहता है, कंपनी की सबसे 4 व्हीलर SUV New Maruti Brezza इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कारों में से एक है| आईए जानते हैं इस खूबसूरत गाड़ी के फीचर डिजाइन और परफॉर्मेंस साथी में कीमत और EMI पर बात करने वाले हैं |
New Maruti Brezza
New Maruti Brezza का डिजाइन पहले से अधिक मॉडल और सपोर्ट बनाया गया है, इसमें शार्प एलइडी हेडलैंप्स क्रोम ग्रिल और आकर्षित लैंप दिए गए हैं | जिससे नए ब्रेजा में 16 इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील्स सनरूफ प्लेस और ब्लैक आउट पिलर जैसे एलिमेंट का उपयोग किया गया है| जिससे यह गाड़ी और भी स्टाइलिश दिखती है |
पीछे की तरफ नई एलइडी टेल लाइट्स और सपोर्ट बंपर इसे प्रीमियम लुक देते हैं| इसके साथ डुएल टोन कलर भी दिया गया है, जो इस गाड़ी को और भी खूबसूरत बना रहा है |
New Maruti Brezza इंजन परफॉर्मेंस
मारुति ब्रेजा 2025 में 1.5 लीटर का K15C ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 103 BHP की पावर और 137 NM का टार्क जनरेट करता है | इसके साथ 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स भी दिए गए हैं |
New Maruti Brezza फीचर
मारुति ब्रेजा 2025 में फीचर में कोई कमी नहीं की गई है, इसमें ऐसे कई फीचर मिलते हैं जो एक प्रीमियम एक्सयूवी में दिए गए हैं |
- एंटरटेनमेंट सिस्टम 9 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले, एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है |
- सनरूफ इलेक्ट्रिक सनरूफ इसे और भी अधिक लुक देती है |
- डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जिसे डिजिटल स्पीडोमीटर और टीएफटी डिस्पले मिलता है |
- एडवांस सेफ्टी फीचर 6 एयर बैग के साथ ईवीएस हिल होल्ड रियर पार्किंग सेंसर दिया गया है |
- कनेक्ट का टेक्नोलॉजी सुजुकी कनेक्ट एप के जरिए गाड़ी को ट्रैक और कंट्रोल करने की सुविधा दी गई है |
- ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल इस फीचर के जरिया तापमान खुद पर खुद एडजस्ट हो जाता है |
- कोल्ड गल्ब बॉक्स और वायरलेस चार्ज |
केबिन और स्पेस
मारुति ब्रेजा का केबिन काफी प्रीमियम और आरामदायक बनाया गया है| इसमें ड्यूल टोन इंटीरियर लेदर सीट और लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं इसके अलावा गाड़ी में लेग रूम और हेड रूम लंबी दिए गए हैं जिससे लंबे यात्राओं को भी आराम मिलता है |
कीमत और वेरिएंट
New Maruti Brezza 2025 आपको 4 वेरिएंट में मिलने वाला है | साथी में इसकी शुरुआती कीमत ₹8.29 लाख रुपए एक्स शोरूम से स्टार्ट की गई है जिसका टॉप वैरियंट की कीमत ₹14.14 लाख रुपये एक शोरूम तक रखी गई है | यह कीमत आपके शहर के अनुसार कुछ अंतर हो सकता है |
- LX
- VXI
- ZXI
- ZXI+
New Maruti Brezza EMI
अगर आप मिडिल क्लास है तो भी आप इस खूबसूरत गाड़ी को अपना बना सकते हैं | EMI की सुविधा से कंपनी द्वारा कई विभिन्न बैंक को और EMI की सुविधा से इसे आप खरीद सकते हैं चलिए हम आपको नीचे बताते हैं कि आपका EMI किस हिसाब से होगा |
- लोन 5 साल
- मासिक EMI ₹20,276
- कुल भुगतान ₹12,16,560
FAQ
मारुति ब्रेजा का माइलेज कितना है?
मारुति ब्रेजा का पेट्रोल वेरिएंट 20 से 21 किलोमीटर तक का माइलेज देती है |
क्या मारुति ब्रेजा में डीजल इंजन दिया गया है?
नहीं मारुति ब्रेजा केवल पेट्रोल इंजन में आती है |
क्या ब्रेजा में सनरूफ है?
हां ब्रेजा 2025 में इलेक्ट्रिक सनरूफ दिया गया है |
ब्रेजा का बूट स्पेस कितना दिया गया है?
मारुति ब्रेजा में 328 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है |
मारुति ब्रेजा की वारंटी क्या है?
मारुति ब्रेजा पर 2 साल या 40,000 किलोमीटर की वारंटी मिलती है जो सबसे पहले पूरा हो जाए |
Conclusions
मारुति ब्रेजा 2025 उन लोगों के लिए एक परफेक्ट एक्सयूवी है, जो स्टाइलिश परफॉर्मेंस और फीचर का बेहतरीन कांबिनेशन चाहते हैं| इसकी किफायती कीमत और बढ़िया माइलेज इसे मिड सेगमेंट में एक शानदार गाड़ी बनती है, अगर आप भी एक नए SUV खरीदने की सोच रहे हैं तो New Maruti Brezza आपकी लिस्ट में जरूर होनी चाहिए |
- Hyundai Creta Electric 2025 Launch: On Price ₹18 Lakh
- Tata Nano EV 2025: इस साल की सबसे सस्ती कार और बेहतरीन माइलेज के साथ 300KM
- Honda elevate black edition: ब्लैक लवर के लिए लेकर आ चुका है सिर्फ ₹20,000 में आपके घर
- Mahindra XUV700 on Road Price, मात्र ₹2 लाख डाउन पेमेंट पर अपने घर लाए महिंद्रा की लग्जरी गाड़ी