हाल ही में सैमसंग ने अपने एक नए स्मार्टफोन Samsung M16 5G को लांच किया है, यह फोन बजट सेगमेंट में लॉन्च हुआ है इस फोन में 5G कनेक्टिविटी, शानदार डिस्प्ले, लंबी बैटरी लाइफ और कई अन्य फीचर्स शामिल किए गए हैं, जो इसे अपने सभी स्मार्टफोन में सबसे अलग बनाते हैं, आज हम आपको इस ब्लॉक पोस्ट में इस स्मार्टफोन की सारी जानकारी देने वाले हैं |
Samsung M16 5G Price
सैमसंग M16 5G स्मार्टफोन को सैमसंग ने भारत में तीन वेरिएंट के साथ मिड रेंज प्राइस सेगमेंट में लॉन्च किया है, यदि Samsung M16 5G Price की बात करें तो यह स्मार्टफोन 4GB RAM और 128GB वेरिएंट की कीमत ₹12,499 रखी गई है, और 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹13,999 है, और इस स्मार्टफोन के 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹15,499 है, इस स्मार्टफोन की RAM को हम चाहे तो वर्चुअल तरीके से आसानी से इसको 8GB तक बढ़ा सकते हैं |
Samsung M16 5G Display
सैमसंग M16 5G के इस स्मार्टफोन पर हमें प्रीमियम डिजाइन के साथ काफी बड़ा डिस्प्ले भी देखने को मिलने वाला है, अब यदि सैमसंग M16 5G की डिस्प्ले की बात करें तो इस स्मार्टफोन में हमें 6.74 का बड़ा सा फुल एचडी प्लस डिस्पले देखने को मिलेगा जो 120HZ तक का रिफ्रेश रेट के साथ आता है |
Samsung M16 5G Specifications
सैमसंग M16 5G यह स्मार्टफोन मिड रेंज सेगमेंट में सिर्फ बड़ा सा डिस्प्ले ही नहीं बल्कि पावरफुल Performance भी देखने को मिल जाता है, यदि Samsung M16 5G Specifications की बात करें तो इस स्मार्टफोन में Media Tek Dimensity 6300 का प्रोसेसर देखने को मिलता है, जो की 8GB तक RAM और 128GB तक का स्टोरेज के साथ आता है इसके RAM वर्चुअल तरीके से 16GB तक आसानी से बढ़ाया जा सकता है |

Samsung M16 5G Camera
सेल्फी और फोटोग्राफी के मामले में भी यह मिडिल स्मार्टफोन हमें जबरदस्त कैमरा सेटअप देता है, Samsung M16 5G Camera की बात करें तो इस स्मार्टफोन में Back में 50MP ट्ट्रिपल कैमरा और वही इस स्मार्टफोन की फ्रंट पर सेल्फी के लिए 13MP का बेहतरीन सेल्फी कैमरा दिया गया है |
Samsung M16 5G Battery
सैमसंग M16 5G कि इस स्मार्टफोन में हमें सिर्फ पावरफुल परफॉर्मेंस ही नहीं बल्कि जबरदस्त कैमरा सेटअप और दमदार बैटरी भी देखने को मिलता है, यदि Samsung M16 5G Battery की बात करें तो 5000mAH का बड़ी बैटरी दिया गया है जो 25W फास्ट चार्जिंग फीचर सपोर्ट करता है |
- Vivo t4x 5g launch होने से पहले ही भारत में तहल्का मचा दिया है अपने अफॉर्डेबल कीमत में 6500mAH की बैटरी
- फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश Samsung F06 5G 6000mAH बैटरी और 8GB RAM के साथ हुआ लॉन्च
- Realme P3 Pro Price 2025: पूरे भारतीय बाजारों में तहलका मचा दिया है अपनी कम कीमत में इतना बेहतरीन फीचर्स के साथ